एकनाथ शिंदे ने नहीं टेके घुटने! महाराष्‍ट्र सीएम का नाम नहीं बता पा रही BJP, कौन मारेगा बाजी

महाराष्‍ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर 10 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है. एक तरफ देवेंद्र फडणवीस हैं, जिनकी पार्टी बीजेपी

Dec 3, 2024 - 01:41
Dec 3, 2024 - 01:41
 0
एकनाथ शिंदे ने नहीं टेके घुटने! महाराष्‍ट्र सीएम का नाम नहीं बता पा रही BJP, कौन मारेगा बाजी
यह समाचार सुनें
0:00
महाराष्‍ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर 10 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है. एक तरफ देवेंद्र फडणवीस हैं, जिनकी पार्टी बीजेपी चुनावों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आई है. वहीं, दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे हैं, जो खुद को जनता का सीएम बता रहे हैं. ऐसे में विपक्ष महायुति में इस असमंजस की स्थिति पर निशाना साध रहा है. उधर अजित पवार फाइनेंस, पीडब्‍ल्‍यूडी और शहरी विकास मंत्रालय पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं. शिंदे के बेटे ने पहले ही पिता की जगह डिप्‍टी सीएम बनने की बात से मना कर दिया है. शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की वकालत की गई है. उधर, दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम अब 4 दिसंबर को तय होगा. बीजेपी के पर्यवेक्षक चुने गए विजय रुपानी आज शाम मुंबई पहुंच रहे हैं. जबकि निर्मला सीतारमण 4 दिसंबर को सुबह मुंबई पहुंच रही हैं. 4 दिसम्बर को विधानसभा के विधि मंडल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी. 4 दिसम्बर को शाम तक बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जिसके बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com