उपचुनाव में खिलेगा कमल या मजबूत होगा पंजा, जानें किसका पलड़ा भारी, कौन जीत सकता है चुनाव?

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम 23 नवंबर को आ जाएंगे. उससे पहले 20 नवंबर को रिपोर्टर्स पोल में यह अनुमान सामने आया कि

Nov 20, 2024 - 10:22
Nov 20, 2024 - 10:22
 0
उपचुनाव में खिलेगा कमल या मजबूत होगा पंजा, जानें किसका पलड़ा भारी, कौन जीत सकता है चुनाव?
यह समाचार सुनें
0:00
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम 23 नवंबर को आ जाएंगे. उससे पहले 20 नवंबर को रिपोर्टर्स पोल में यह अनुमान सामने आया कि किस पार्टी का पलड़ा भारी है और कौन की पार्टी चुनाव जीतेगी. रिपोर्टर्स पोल में सामने आया कि अभी तक के चुनावी इतिहास के मुताबिक बीजेपी का पलड़ा कांग्रेस से भारी है. हालांकि, इन सीटों पर परिणाम आने से पहले बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. बीजेपी का कहना है कि जनता ने उसके विकास को वोट दिया है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि लोग इस बार बदलाव चाहते हैं. इसलिए उन्होंने उसे वोट दिया है. गौरतलब है कि, 13 नवंबर को मध्य प्रदेश की विजयपुर, बुधनी और छत्तीसगढ़ की दक्षिण रायपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हुई थी. एमपी की बुधनी सीट पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल से हुआ. वहीं, सपा ने अर्जुन आर्य को इस सीट पर उतारकर चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी बुधनी से ताल ठोंकने की कोशिश की थी. लेकिन, उसके प्रत्याशी योगेश कुमार साहू का नामांकन दाखिल होते ही रद्द हो गया था. कांग्रेस के सामने खड़ी हो गई थी चुनौती दूसरी ओर, विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के राम निवास रावत का मुकाबला मुकेश मल्‍होत्रा से हुआ. रावत पहले कांग्रेस के ही विधायक थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल होकर इस सीट पर समीकरण बदल दिए थे. बीजेपी में आते ही पार्टी ने उन्हें मंत्री पद दे दिया था. रावत के पार्टी बदलने से कांग्रेस के सामने प्रत्याशी की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी. इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस टिकाऊ-बिकाऊ का मुद्दा लेकर जनता के बीच गई थी. 23 नवंबर को आने वाले परिणाम बता देंगे कि कांग्रेस के लिए यह मुद्दा कितना कारगर रहा. कांग्रेस को रायपुर दक्षिण सीट पर जीत की उम्मीद इसी तरह छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील सोनी और कांग्रेस से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के बीच मुकाबला हुआ. रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक यहां बीजेपी की जीत का अनुमान है. क्योंकि, यह सीट बीजेपी गढ़ है. यहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल का गहरा प्रभाव रहा है. दोनों पार्टियां इस सीट पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि ये सीट हम जीतेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विश्वास ईवीएम पर न पहले था, न अब है और न ही आगे होगा. इस पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि कांग्रेस जब हारने लगती है तो ईवीएम का बहाना बनाती है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com