आपसे मिलकर खुशी होती है... जब ब्राजील में PM मोदी से मिलीं मेलोनी, 2 तस्वीरों में दिख गया भारत-इटली का संबंध

पीएम मोदी जी20 समिट के लिए अभी ब्राजील में हैं. इस दौरान पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई. जी20 समिट के इतर पीएम मोद

Nov 18, 2024 - 23:59
Nov 18, 2024 - 23:59
 0
आपसे मिलकर खुशी होती है... जब ब्राजील में PM मोदी से मिलीं मेलोनी, 2 तस्वीरों में दिख गया भारत-इटली का संबंध
यह समाचार सुनें
0:00
पीएम मोदी जी20 समिट के लिए अभी ब्राजील में हैं. इस दौरान पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई. जी20 समिट के इतर पीएम मोदी और मेलोनी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. पीएम मोदी और मेलोने दोनों ने एक्स पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों से भारत और इटली के बेहतर संबंध की झलक दिखती है. इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हैंडशेक करते नजर आ रहे हैं. इटली की पीएम मेलोनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हमेशा बहुत खुशी होती है. भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और इटली और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की जमकर तारीफ की. वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा कि मेलोनी से मिलकर उन्हें भी खुशी हुई. तस्वीर में दोनों की मुलाकात को देखा जा सकता है. पीएम मोदी ने फोटो शेयर कर क्या कहा? सबसे पहले जानते हैं कि पीएम मोदी ने मुलाकात पर क्या कहा. PM मोदी ने एक्स पर मेलोनी संग अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘रियो डी जनेरियो जी20 समिट के मौके पर प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई. हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी में संबंधों को और मजबूत बनाने पर केंद्रित रही. हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे ही दूसरे क्षेत्रों में सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में भी बात की. भारत-इटली दोस्ती एक बेहतर दुनिया बनाने में बड़ा योगदान दे सकती है.’ मेलोनी ने क्या कहा? वहीं, इटली की पीएम मेलोनी ने भी पीएम मोदी को टैग कर लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री से मिलकर हमेशा बहुत खुशी होती है. हमारे बीच हुई बातचीत भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करता है. हमने व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नई और उभरती प्रौद्योगिकियां, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, रक्षा, संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एक संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 की घोषणा की है. हमने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों के लाभ के लिए और लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों के समर्थन में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के लिए सहयोग जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है.’
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com