फेस्टिव सीजन में आम आदमी की जेब को लगा झटका, सितंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंची

थोक महंगाई दर के डेटा के बाद खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के डेटा भी जारी हो गए हैं. नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से सोमवार को जारी डेटा के मुता

Oct 14, 2024 - 07:30
Oct 14, 2024 - 07:30
 0
फेस्टिव सीजन में आम आदमी की जेब को लगा झटका, सितंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंची
यह समाचार सुनें
0:00
थोक महंगाई दर के डेटा के बाद खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के डेटा भी जारी हो गए हैं. नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से सोमवार को जारी डेटा के मुताबिक, खाने-पीने का सामान महंगा होने से खुदरा महंगाई सितंबर महीने में बढ़कर 5.49 फीसदी पर पहुंच गई. इस तरह खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के टोलरेंस बैंड 4 फीसदी के पार जा पहुंची है.
इससे पिछले महीने महंगाई जर 3.65 फीसदी पर थी. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स बेस्ड महंगाई बीते वर्ष के सितंबर माह में 5.02 फीसदी थी. एनएसओ के डेटा के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की महंगाई सितंबर महीने में उछलकर 9.24 फीसदी हो गई जो इससे पिछले महीने अगस्त में 5.66 फीसदी और एक साल पहले इसी महीने में 6.62 फीसदी थी. भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई 2 फीसदी घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई को लक्ष्य के अनुरूप लाने के मकसद से पिछले सप्ताह  रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com