रायपुर (विश्व परिवार)। कचना स्थित श्री मुनिसुब्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार को आत्म शुद्धि के पवनपर्व पर्वधिराज प्रदूषण महापर्व के अवसर पर उत्तम शौच धर्म दिवस मनाया गया जिसने प्रातः 8 बजे श्री मुनिसुवरत भगवान जी का अभिषेक किया गया जिसमें चार इंद्र बन श्रद्धालुओं ने प्रथम अभिषेक व शांतिधारा किया तत्पश्चात श्री जी की आरती एवं सामूहिक पूजन की । मंदिर के श्रावक द्वारा बताया गया कि आज पर्युषण पर्व उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया जाता है जो हमे मन में किसी भी तरह का लोभ न रखना के साथ जीवन में संतोष धारण करना सिखाता है, साथ ही साथ उन्होंने बताया की आज रविवार को धूपदश्मी मनाया जाएगा जिसमे प्रातः पूजन के बाद दोपहर 2 बजे समाज के सभी वर्ग के लोग मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में धूप खे के शहर में शंकरनगर, फाफाडीह, डीडी नगर, मालवियारोड, टैगोर नगर एवं लाभंडी स्तिथ सभी दिगंबर जैन मंदिर में धूम धाम से सभी श्रद्धालु गाड़ियों से जैन ध्वज ले कर धूप खेने जाएंगे ।
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




