मनोरंजन

सलमान–धोनी संग एपी ढिल्लों का मस्तीभरा एडवेंचर, फार्महाउस से वायरल हुई तस्वीरें

अपने इंडिया टूर के दौरान अनोखे कोलैबोरेशन से सुर्खियां बटोर चुके सिंगर एपी ढिल्लों ने एक बार फिर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इस बार वजह बना उनका बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी के साथ बिताया गया मजेदार वक्त।

13 जनवरी को एपी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के पनवेल फार्महाउस से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इन फोटोज़ में तीनों कीचड़ भरी ऑफ-रोडिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एपी, सलमान और धोनी एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे, मिट्टी से सने कपड़ों में मुस्कुराते दिख रहे हैं।

पोस्ट से यह भी सामने आया कि तीनों फार्महाउस में ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) चला रहे थे। एपी ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें ATV क्रैश के बाद कीचड़ में फंसा हुआ दिखाई देता है। इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए सिंगर ने कैप्शन लिखा, “आपको क्या लगता है, इसे किसने क्रैश किया?”

इस तिकड़ी को देखकर फैंस झूम उठे। और सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर किसी ने इसे “अनएक्सपेक्टेड कोलैब” कहा, तो किसी ने मजाक में लिखा कि तस्वीरें इतनी अनरियल लग रही हैं कि AI से बनी हुई लगती हैं। एक यूजर ने लिखा, “GTA VI से पहले ये कोलैब,” तो किसी ने कहा, “इस महीने की बेस्ट तस्वीरें।”

यह पहला मौका नहीं है जब एपी ढिल्लों और सलमान खान साथ नजर आए हों। इससे पहले सलमान, एपी के म्यूजिक वीडियो Old Money में दिखाई दे चुके हैं, जिसमें संजय दत्त भी नजर आए थे। उस कोलैबोरेशन को भी फैंस ने खूब पसंद किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts