बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानु हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए वृंदावन पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने महाराज के सामने अपने सुपरहिट गाने ‘तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा’ की प्रस्तुति दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गाना सुनकर प्रेमानंद महाराज बेहद प्रसन्न हुए और कुमार सानु से कहा कि उन्हें आशीर्वाद दें ताकि वह अपने काम को और बेहतर तरीके से कर सकें। इस पर संत ने सिंगर को जीवन और पुण्य पर एक अनमोल सीख दी।
प्रेमानंद महाराज की सीख
संत ने कहा कि हमारी सांसें बेहद कीमती हैं। जीवन की कीमती सांसों में अगर हम भगवान का नाम याद करना शुरू करें तो हमारी जिंदगी धन्य बन जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों का फल है और हमें हमेशा ऐसे पुण्य और भजन करना चाहिए कि हमारी प्रतिष्ठा बनी रहे।
महाराज ने बताया कि मनुष्य के रूप में जन्म लेकर समाज सेवा करना और भक्ति में समय लगाना सबसे ऊंचा कार्य है। उन्होंने सिखाया कि यदि हम फेमस भी हैं तो अपनी गति और कर्मों को कभी कम स्तर पर नहीं आने देना चाहिए।





