मनोरंजन

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देखने का साहस नहीं जुटा पाईं हेमा मालिनी

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी अब भी अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र को खोने के दर्द से उबर नहीं पाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस को देखने की हिम्मत वह अभी तक नहीं कर सकी हैं। यह फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों के लिए धर्मेंद्र को आखिरी बार पर्दे पर देखना बेहद भावुक अनुभव रहा।

भावनात्मक वजह से नहीं देख पाईं फिल्म

एक बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि ‘इक्कीस’ देखना उनके लिए बेहद भावुक पल होगा। उन्होंने कहा कि जब फिल्म रिलीज हुई थी, उस समय वह मथुरा में थीं और काम में व्यस्त थीं। हेमा के अनुसार,
“मैं अभी यह फिल्म नहीं देख सकती। यह मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला होगा। मेरी बेटियां भी यही कहती हैं। शायद जब समय के साथ मेरे घाव कुछ भर जाएं, तब मैं इसे देख पाऊं।”

‘इक्कीस’ की कहानी और कलाकार

फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसमें अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जिनका किरदार अगस्त्य नंदा ने निभाया है। धर्मेंद्र ने फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाई थी।

स्क्रीनिंग में भावुक हुए बेटे

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी मौजूद थे। दोनों ही अपने पिता को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखकर भावुक हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts