मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे का कहर, युवक की गर्दन कटी, 14 टांके आए; गिरने से हड्डियां भी टूटीं

छिंदवाड़ा जिले के गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से जा रहे युवक की गर्दन में अचानक मांझा फंस गया, जिससे उसका गला गहराई तक कट गया। संतुलन बिगड़ने पर वह सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूट गई।

घायल युवक राहुल बट्टी को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों को उसकी गर्दन में गहरी चोट के कारण 14 टांके लगाने पड़े। इलाज कर रहे डॉक्टर मनन गोगिया के अनुसार, गर्दन में खून जमा हो गया था, इसलिए देर रात सर्जरी करनी पड़ी। गिरने से लगी अन्य गंभीर चोटों का भी उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक, राहुल सोमवार शाम अपने पिता को लेने जा रहा था। इसी दौरान गुरैया बायपास पर अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया और कुछ ही सेकंड में गंभीर हादसा हो गया।

यह कोई पहली घटना नहीं
छिंदवाड़ा जिले में चाइनीज मांझे से हादसों का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले चंदन गांव में काम से लौट रहे एक व्यक्ति का गला मांझे से कट गया था, जिसे 43 टांके लगने के बाद बचाया जा सका था।

प्रदेशभर में बढ़ रहे मामले
मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझे से जुड़े हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। जनवरी महीने में ही इंदौर और उज्जैन में कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। इंदौर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक नीट अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं उज्जैन में एक पुजारी की गर्दन मांझे से कट गई थी, जिन्हें दो घंटे की लंबी सर्जरी के बाद बचाया जा सका। उज्जैन में बीते छह हफ्तों में ऐसे आठ मामले सामने आ चुके हैं।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने चाइनीज मांझे पर रोक और सख्त कार्रवाई की मांग को एक बार फिर तेज कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts