नितेश मार्क/रिपोर्ट
दंतेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत कावड़ गांव के समीप रेलवे ब्रिज के पास एक दर्दनाक रेल हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कावड़ गांव के बुडदि पारा से करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से महिला की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और वह संभल नहीं सकी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन को जानकारी दी।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। मृतका की पहचान और घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने, चेतावनी संकेतक लगाने और नियमित गश्त की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
प्रशासन से अपेक्षा है कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान की जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
दर्दनाक हादसा: दंतेवाड़ा ब्लॉक के कावड़ गांव में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत |
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




