छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मोपका इलाके में स्थित शहर के सबसे बड़े बिजली सब स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दीं। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
आधे शहर में अचानक ब्लैकआउट
जानकारी के मुताबिक, करीब 25 साल पुराने इस सब स्टेशन की कुल क्षमता 480 मेगावॉट है, जिसमें से लगभग 320 मेगावॉट बिजली शहर के बड़े हिस्से को सप्लाई की जाती है। आग लगते ही सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी, जिससे शहर के आधे हिस्से में अचानक ब्लैकआउट हो गया। बिजली गुल होते ही घरों, दुकानों और कारोबारी इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि बिजली विभाग और प्रशासन की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मौके पर हालात पर नजर रखी जा रही है और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की कोशिश जारी है।





