मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। संतोष कुमार राठौर को व्हाट्सएप कॉल के जरिए फंसाया गया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनके बेटे को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे बचाने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की गई। डर के मारे संतोष ने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए।
जब उन्हें पता चला कि ये कॉल झूठी थी और उन्हें डिजिटल तरीके से ठगा गया, तब उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई। साइबर टीम ने तकनीकी जांच और बैंक ट्रांजेक्शन मॉनिटरिंग के बाद संबंधित खातों को फ्रीज कर दिया और 2 लाख 47 हजार रुपए की राशि को होल्ड कराया।
CSP नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि ठग अक्सर फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी या वकील बताकर लोगों को डराते हैं और बेटा या रिश्तेदार किसी गंभीर अपराध में फंसा होने का डर दिखाकर पैसे ऐंठते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।





