छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। राज्य सरकार ने रबी मौसम 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल खोल दिया है। इस योजना का उद्देश्य खराब मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, कीट और अन्य प्राकृतिक कारणों से होने वाले नुकसान में किसानों को आर्थिक सुरक्षा देना है।
पिछले वर्ष रबी सीजन में जिले के 28 हजार से ज्यादा किसानों को करीब 48.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। इस बार जिले के 420 से अधिक अधिसूचित ग्रामों के किसान गेहूं (सिंचित/असिंचित), चना, अलसी और सरसों जैसी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। योजना में सभी—ऋणी, अऋणी, भू-धारक और बटाईदार किसान शामिल हो सकते हैं।
प्रीमियम दरें (प्रति हेक्टेयर)
गेहूं सिंचित – ₹690
गेहूं असिंचित – ₹405
चना – ₹645
अलसी – ₹315
सरसों – ₹375
कहां करवा सकते हैं बीमा?
किसान निम्न स्थानों पर बीमा करा सकते हैं—
नजदीकी बैंक शाखा
ग्रामीण बैंक
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
सेवा सहकारी समिति
लोक सेवा केंद्र
भारत सरकार का बीमा पोर्टल
प्रशासन ने किसानों से समय पर आवेदन करने की अपील की है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में उन्हें पूरा लाभ मिल सके।





