छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इस बार सभी महिला लाभार्थियों के लिए ई-KYC अनिवार्य कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि योजना शुरू हुए करीब 21 महीने हो चुके हैं, और अब सभी पंजीकृत महिलाओं का आधार व बायोमेट्रिक सत्यापन पूरा होना आवश्यक है।
4.25 लाख महिलाओं का सत्यापन शुरू
पहले चरण में लगभग 4.25 लाख महिलाओं का ई-KYC और दस्तावेज सत्यापन शुरू किया गया है। जिन महिलाओं के आधार कार्ड लिंक नहीं हैं, नाम की स्पेलिंग गलत है, बैंक अकाउंट डिटेल या IFSC में त्रुटि है—उन्हें भुगतान में दिक्कत आ रही है। इसलिए विभाग ने महिलाओं को जल्द से जल्द अपनी जानकारी सही करने का आग्रह किया है।
योजना में शुद्धता और पारदर्शिता पर जोर
सरकार इस अभियान को योजना की पारदर्शिता बढ़ाने और गलत तरीके से लाभ ले रहे लोगों को चिन्हित करने की दिशा में बड़ा कदम मान रही है। आने वाले समय में यह प्रक्रिया पूरे राज्य में तेजी से लागू की जाएगी। सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे ई-KYC अभियान को प्राथमिकता दें।
क्यों जरूरी है ई-KYC?
योजना में शामिल 69.26 लाख पंजीकृत महिलाओं के लिए आधार-बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। यदि कोई लाभार्थी अपना ई-KYC पूरा नहीं करती, तो अगली किस्त उसके खाते में नहीं पहुंचेगी। इसलिए महिलाओं को सलाह है कि किसी भी तरह की रुकावट से बचने के लिए तुरंत अपने दस्तावेज अपडेट करवा लें।





