धनुष और कृति सेनन स्टारर ‘तेरे इश्क में’ ने भले ही रिलीज़ के पहले दिन थिएटर्स में ज्यादा भीड़ नहीं जुटाई हो, लेकिन फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी कहानी, म्यूजिक, कृति के इंटेंस किरदार और धनुष की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की है। इसी वजह से वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते फिल्म की पॉजिटिव चर्चा तेजी से बढ़ रही है।
फिल्म की खास बात यह है कि इसमें पहली बार एक लड़की के जुनूनी और इंटेंस प्यार को फोकस में रखा गया है। आमतौर पर ऐसी कहानियाँ पुरुष किरदारों को लेकर दिखाई जाती हैं, लेकिन इस बार नज़रिया बदला गया है। दर्शकों को यह नया एंगल खूब भा रहा है।
उदयपुर में फिल्म देखने पहुंची याशिका ने बताया कि फिल्म उन्हें “लेडी कबीर सिंह” जैसी लगी और कृति सेनन का रोल बेहद स्ट्रॉन्ग है। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और भावनाओं को निभाने का अंदाज़ दर्शकों को बांधे रखता है।
धनुष ने एक बार फिर साबित किया कि वे इमोशनल और इंटेंस किरदारों के मास्टर हैं। उनकी एक्टिंग ने कई दर्शकों को ‘अतरंगी रे’ की याद दिला दी। बैकग्राउंड स्कोर और गानों ने भी फिल्म की इमोशनल डेप्थ को और प्रभावी बनाया।
हालांकि पहले दिन भीड़ कम थी, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।





