बिहार की सियासत में इन दिनों प्रशांत किशोर बनाम एनडीए का मुद्दा फिर गरमाया हुआ है. अब बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. न्यूज़18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम Diamond States Summit में बोलते हुए श्रवण कुमार ने पीके को “राजनीति का ठेकेदार” बताया और कहा कि बिहार को नेता चाहिए, ठेकेदार नहीं.
प्रशांत किशोर की दुकान बंद हो गई है: श्रवण कुमार
न्यूज़18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम Diamond States Summit में मंच से प्रतीक त्रिवेदी के सवालों का जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा- “प्रशांत किशोर जी ठेकेदारी करते थे. पैसे लेकर राजनीतिक टीका-टिप्पणी करते थे. उनकी दुकान बंद हो गई है, अब चलने वाली भी नहीं है.”उन्होंने दावा किया कि प्रशांत किशोर को बिहार की असलियत की जानकारी नहीं है और उनके दावे जमीन पर टिकते नहीं. मंत्री ने कहा- “बिहार की जनता ठेकेदार नहीं, सेवक चाहती है. और सेवक के रूप में नीतीश कुमार जी काम कर रहे हैं.”
प्रशांत किशोर की दुकान बंद हो गयी है, बिहार को ठेकेदार नहीं चाहिए, CM नीतीश के मंत्री का PK पर सबसे बड़ा हमला
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




