पटना। बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। 20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह से पहले केंद्र और राज्य में बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच बड़ा अपडेट यह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण से ठीक एक दिन पहले पटना पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि BJP कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों की अंतिम सूची वहीं तैयार की जाएगी।
10वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद नीतीश कुमार अब 20 नवंबर को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने पहली बार 3 मार्च 2000 को शपथ ली थी और उसके बाद विभिन्न कार्यकालों में लगातार राज्य की बागडोर संभाली है। 2025 के इस शपथ ग्रहण के साथ वह भारतीय राजनीति में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे।
किसके नाम होंगे मंत्रिमंडल में? BJP के 15 मंत्री संभव
नई सरकार में किन चेहरों को शामिल किया जाएगा, इस पर चर्चा अब निर्णायक चरण में है। सूत्रों के अनुसार—
नई कैबिनेट में BJP के लगभग 15 मंत्री हो सकते हैं
20 नवंबर को 10 मंत्रियों, जिनमें डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे, के शपथ लेने की संभावना
मंगलवार को दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, संजय झा व ललन सिंह मौजूद रहे
इसी बैठक में मंत्रियों के नामों पर गहन मंथन हुआ
पटना में बुधवार को विधायक दल की बैठक
बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित होगी, जिसमें नेता का औपचारिक चयन और शपथ ग्रहण की रणनीति तय होगी। इसके अलावा BJP विधायक दल की अलग बैठक भी होगी, जिसमें— विधायक दल का नेता, डिप्टी सीएम का नाम तय किया जाएगा। केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा।
गांधी मैदान सील, तैयारियाँ चरम पर
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना जिला प्रशासन ने 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान को आम जनता के लिए बंद कर दिया है। यहाँ मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और वीआईपी मूवमेंट की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना
एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं





