खेल

IPL 2026 ऑक्शन की तैयारी शुरू: अबू धाबी में होगी नीलामी, 15 नवंबर को आएगी रिटेंशन लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं। अगले सीजन के लिए बीसीसीआई ने नीलामी से जुड़ी अहम रूपरेखा तय कर ली है। इस बार मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, क्योंकि पिछला सीजन मेगा ऑक्शन वाला था।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 की नीलामी अबू धाबी में आयोजित होगी — यह लगातार तीसरा मौका होगा जब ऑक्शन भारत के बाहर होगा। वहीं, टीमें 15 नवंबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करेंगी, जिससे यह तय हो जाएगा कि कौन से खिलाड़ी टीमों के साथ बने रहेंगे और किन्हें रिलीज किया जाएगा।

मिनी ऑक्शन की संभावित तारीख 13 से 16 दिसंबर के बीच मानी जा रही है। इस बीच ट्रेड विंडो खुली हुई है, जहां खिलाड़ियों के ट्रांसफर की चर्चाएं जोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि संजू सैमसन के CSK में और रवींद्र जडेजा व सैम करन के राजस्थान रॉयल्स जाने की डील लगभग तय है।

इस बार की नीलामी में टीमें जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। वहीं, हर 3 साल में होने वाले मेगा ऑक्शन में केवल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होती है।

गौरतलब है कि IPL 2008 से शुरू हुआ था और अब तक 18 सीजन हो चुके हैं। RCB मौजूदा चैंपियन है, जिसने 2025 में पंजाब को हराकर पहली बार खिताब जीता था। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5-5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts