छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान: बिहार में भारी बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार, कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेतों के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन और विकास के पक्ष में वोट दिया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

मीडिया से चर्चा में अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी से घर-घर जाकर गणना पत्रक भर रहे हैं और कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी की अनिवार्यता पर भी उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। साव ने कहा कि जिन्होंने वादे करके जनता को ठगा, उन्हें अब हर योजना में धोखा दिखता है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने महिलाओं को ₹500 प्रतिमाह देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया, जबकि वर्तमान सरकार 21 किस्तें सफलतापूर्वक दे चुकी है।

धान खरीदी को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल पर भी उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी निर्धारित समय पर शुरू होगी और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts