रायपुर। छह महीने से पदस्थापना का इंतजार कर रहे ई-संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्यों के लिए अब खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 17 नवंबर से उनकी पोस्टिंग के लिए काउंसिलिंग आयोजित करने की घोषणा की है। यह काउंसिलिंग 17 से 21 नवंबर तक राजधानी रायपुर के शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकरनगर में होगी।
कुल 1,000 पदोन्नत प्राचार्यों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है, जिसमें प्रतिदिन 250 प्राचार्यों की काउंसिलिंग निर्धारित की गई है। विभाग ने 30 अप्रैल को व्याख्याता, व्याख्याता एलबी और प्रधान पाठक (माध्यमिक ई संवर्ग) को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया था। हालांकि, आदेश के बाद इस पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिससे प्रक्रिया रुक गई थी।
अब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के पक्ष में निर्णय देते हुए प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने पदस्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 21 नवंबर को अनुपस्थित प्राचार्यों के लिए विशेष काउंसिलिंग रखी जाएगी।





