देश

पैसों का कर लें जुगाड़! अगले महीने आएगा फिजिक्सवाला का आईपीओ, ₹3820 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें डिटेल्स

: अलख पांडेय सर की वजह से लाखों बच्चों के सपनों को पंख मिल रहे है. फिजिक्स वाला जो यूट्यूब पर फ्री क्लासेस से शुरू हुआ, अब शेयर बाजार में एंट्री मार रहा है. अब अलख पांडेय फिजिक्सवाला प्लेटफॉर्म का आईपीओ लाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आईपीओ अगले कुछ हफ्तों में ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी करीब 3820 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है.
फिजिक्सवाला ने पोटेंशियल इन्वेस्टर्स से मीटिंग की है. ये एक यूनिकॉर्न कंपनी है, यानी इसकी वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. आईपीओ में 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू होंगे, मतलब कंपनी फ्रेश कैपिटल जुटाएगी.
इतने शेयर्स बेचने की तैयारी
इसके अलावा मौजूदा शेयरहोल्डर्स 720 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे. फाउंडर्स अलख पांडेय और प्रतीक माहेश्वरी भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे. अभी दोनों के पास कंपनी में 40.35-40.35 प्रतिशत शेयर हैं. वेस्टब्रिज कैपिटल के पास 6.41 प्रतिशत और हॉर्नबिल कैपिटल के पास 4.42 प्रतिशत हिस्सा है. मार्च 2025 में कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल रूट से आईपीओ का ड्राफ्ट जमा किया था, जुलाई में सेबी ने मंजूरी दी और सितंबर में अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस सबमिट किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts