छत्तीसगढ़

मातर महोत्सव के अवसर पर ग्राम धामनसरा में आयोजित किया गया छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम बुटाकसा का आयोजन

ग्रामवासी सामाजिक सद्भावना, सहयोग एवं आपसी भाईचारे को बनाए रखे: योगेन्द्र दास वैष्णव

 

राजनांदगांव,  पुर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव ने कहा कि परस्पर सद्भावना, सहयोग एवं आपसी भाईचारा हमारे देश, समाज एवं ग्रामीण संस्कृति एवं परिवेश का अक्षय विरासत एवं अमूल्य निधि है। उन्होंने सभी ग्रामीणजनों को इस गौरवशाली विरासत एवं महान परंपरा को अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपील की। वैष्णव मातर के अवसर पर अपने गृह ग्राम धामनसरा में आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनू राम पटेल ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनपद प्रतिनिधि अभिषेक चंद्राकर पूर्व सरपंच लोकेश गंगवीर शिक्षक श्री चंदन भरतध्ज संतोष देशमुख दास अध्यक्ष ग्राम विकास समिति ढालु राम पटेल बिसे पटेल चुम्मन निषाद जानू पटेल सुखेन पटेल सिलिप पटेल हिरदे यादव भागवत दास वैष्णव एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगेन्द्र दास वैष्णव ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि गांव में विभिन्न पर्वों एवं उत्सवों के अवसर पर ग्राम के नवयुवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे नवयुवकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक संबलता, गरीबी उन्मूलन, नशा मुक्ति अभियान, जरूरत मंदो का सहयोग जैसे रचनात्मक कार्यों में भी अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। पुनू राम पटेल ने समाज व राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताते हुए आने वाले पीढ़ी को उच्च शिक्षित बनाने के लिए प्रण भी लेने को कहा। इसके अलावा उन्होंने नशापान को परिवार, समाज एवं राष्ट्र के सर्वनाश का कारण बताते हुए सभी लोगों को नशापान से सर्वथा दूर रहने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने ग्राम वासियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए व्यापार, व्यवसाय में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा गांव के मेधावी बच्चों, बीमार एवं जरूरतमंद लोगों के मदद हेतु कोष स्थापना कर हर संभव मदद उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य में आगे आने को कहा। इस अवसर पर पालक यादव भोज चंद्राकर जितेन्द्र चंद्राकर हीरालाल पवार रघुन रजक भी युवाओं को उनके नैतिक जिम्मेदारी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts