देश

अहमदाबाद वाली घटना हो ही जाती, एयर इंडिया की फ्लाइट में गुल हुई बिजली, बीच आसमान लोगों की हलक में अटकी जान

अहमदाबाद में हुए उस भयानक प्लेन क्रैश की याद अभी भी भारतीय लोगों के जेहन से नहीं गई है, और आज एक बार फिर ऐसी ही घटना होते-होते टल गई. पंजाब के अमृतसर से ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इलेक्ट्रिक सप्लाई फिर से फेल हो गया. हालांकि, पायलटों ने काफी सूझबूझ दिखाते हुए, फ्लाइट का RAT सिस्टम यानी रैम एयर टर्बाइन (Ram Air Turbine) एक इमरजेंसी बिजली सप्लाई उपकरण है, जो विमान के सभी इलेक्ट्रिकल सिस्टम को तब चलाने के लिए इस्तेमाल होता है. इसे तब एक्टिव किया जाता है जब मुख्य इंजन और सहायक पावर यूनिट (APU) काम करना बंद कर दें.Q

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts