बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा घायल,प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा , थे रोप वे मे
डोंगरगढ़:-डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी
पहाड़ पर स्थित रोपवे में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक ट्राली अचानक रोप से टूटकर नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा घायल हो गए, जबकि बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आईं। वहीं, मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी इस ट्राली में सवार थे, जिनके हाथ में मामूली खरोच आई है।
मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे नेताः
रामसेवक पैकरा और अन्य लोग मां बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, तभी दर्शन करने के बाद वापसी में स्टॉपेज की जगह में ट्राली अचानक रोप से टूटकर नीचे गिर गई, एक ही ट्राली में 6 लोग सवार थे, और रोपवे की ट्राली अचानक रोप से टूटकर गिर गई। इस हादसे में गंभीर चोटें आईं, और मौके पर मौजूद लोगों ने त्वरित सहायता प्रदान की।
बीजेपी महामंत्री भरत वर्मा को राजनांदगांव अस्पताल रेफर:
हादसे के तुरंत बाद घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन भरत वर्मा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, और रामसेवक पैकरा की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जांच शुरूः
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा करती है, और अब भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।