Home छत्तीसगढ़ मोदी सरकार का करारा प्रहार: पहलगाम हमले के जवाब में 100 से...

मोदी सरकार का करारा प्रहार: पहलगाम हमले के जवाब में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 9 ठिकाने तबाह

पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या के बाद, मोदी सरकार ने एक बार फिर अपने “आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति” को सिद्ध किया है।

भारत ने सीमा पार एक सटीक और सशक्त प्रतिघात करते हुए 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया और 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई न केवल हमारे शहीदों के बलिदान का बदला थी, बल्कि पाकिस्तान की दोहरी नीति को भी बेनकाब करने वाली थी। जो काम पाकिस्तान सरकार दशकों से नहीं कर सकी — अपने देश में पल रहे आतंकवाद के अड्डों को समाप्त करना — वह काम भारत की बहादुर सेनाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कर दिखाया।

आज पाकिस्तान के आम नागरिक और वहां की सरकार को भारत का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि आतंकियों का सफाया करके भारत ने पाकिस्तान को भी एक बड़ा उपकार दिया है। आतंकवाद किसी का मित्र नहीं होता — अगर पाकिस्तान से इसका जड़ से सफाया हो जाए, तो सबसे ज़्यादा लाभ वहां के आम लोगों और सरकार को ही मिलेगा।

आज भारत गर्व से खड़ा है — सिर्फ बदला लेने के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का स्पष्ट संदेश है: हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे, अपने नागरिकों की सुरक्षा करेंगे, और आवश्यकता पड़ने पर दूसरों के हिस्से का काम भी निभाएंगे — शांति और मानवता के हित में।

भारतीय जनता पार्टी भारत की वीर सेनाओं और अपने नेतृत्व के अडिग संकल्प को नमन करती है।

जय हिंद। जय भारत।

नितेश मिश्रा
प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here