भारत के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले बताया गया कि पाकिस्तान के तीन शहरों में ब्लास्ट हुए हैं. भारत ने ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्तान की तफ से राजस्थान से लेकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्मू, कठुआ में पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए.
भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.