छत्तीसगढ़ में सूरज की तपिश और तेज होती जा रही है. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 43.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में आज तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है. छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच होने का अनुमान है. अगले 4 दिनों तक प्रदेश में कई स्थानों में लू चलने की भी आशंका जताई गई है.