छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर को किडनैप करने की साजिश बना डाली. हालांकि मंगेतर किसी तरह बदमाशों के चुंगल से भाग निकला. फिर भागा-भागा सीधा पुलिस थाने पहुंचा. उसे जो कहानी सुनाई उससे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती के साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला जामुल इलाके का है.
बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पूरी प्लानिंग के साथ अपने मंगेतर का अपहरण करवाया था. पुलिस ने अब प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का अपहरण कराने वाली युवती सहित 3 गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित मंगेतर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किडनैप
जामुल इलाके की रहने वाली युवती हेमा ने अपने प्रेमी दुर्गश के साथ मिलकर मंगेतर टोकेश के किडनैप की प्लानिंग की थी. दरअसल, 18 मार्च की रात टोकेश अपने दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहा था. तभी बोगदा पुलिा के पास कार सवार कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका. फिर कार से कुछ लड़के उतरे और मारपीट करने लगे. फिर टोकेश को कार में जबरन बैठाया और बेमेतरा की तरफ जाने लगे. किसी तरह टोकेश उनकी चंगुल से भागार. फिर जामुल थान में मामले की शिकायत की.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी दुर्गेश को नागपुर से गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में बताया कि वो हेमा से प्यार करता है. उसकी शादी टोकेश से हो रही थी, लेकिन हेमा शादी नहीं करना चाहती थी. फिर हेमा ने मंगेतर की सारी डिटेल भेजी. फिर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर टोकेश को किडनैप करने की प्लानिंग की थी. सभी नागपुर से कार के जरिए दुर्ग पहुंचे थे. फिर जामुल आकर टोकेश को अगवा करने की कोशिश की. हालांकि उनकी प्लानिंग चल नहीं पाई. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.