4 अप्रेल से 10अप्रेल तक आयोजित होंगे सेवा के विभिन्न कार्यक्रम
सेवा, भक्ति ,अनुष्ठान तप जप गौ सेवा आयंबिल नवकार महामंत्र एवं सामायिक साधना भंडारे के आयोजन साथ भगवान महावीर स्वामी का 2624 वा जन्म कल्याणक महोत्सव दुर्ग शहर में हर्ष और उल्लास के वातावरण में सकल जैन समाज के सदस्यों के सहयोग से मनाया जा रहा है
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 4 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल तक गंज मंडी प्रांगण में मनाया जाएगा इसके साथ ही अनेक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन ऋषभदेव परिसर एवं जैन समाज के भवनों में आयोजित होंगे
सामायिक दिवस के साथ ही भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आगाज होगा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष अजय श्रीश्रीमाल एवं मंत्री चुन्नीलाल जैन ने सात दिवसीय आयोजनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ दुर्ग शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिदिन प्रभात फेरी (अहिंसा यात्रा ) निकाली जाएगी जो गंजपारा, ऋषभ ग्रीन सिटी , पदमनाभपुर मालवीय नगर गया नगर ऋषभ कॉलोनी खंडेलवाल कॉलोनी के क्षेत्र भी इस अहिंसा यात्रा का हिस्सा बनेंगे
वीर वाटिका, जैन महाभारत, अखिल भारतीय भक्ति गीत स्पर्धा ,भावेश बेध ऋषभ संभव जैन मुंबई एवं पिंटू स्वामी की शानदार भक्ति का आयोजन भी गंज मंडी प्रांगण में आयोजित होंगे
इसी तरह मानव सेवा गौ सेवा रक्तदान शिविर फल वितरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन भी भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का प्रमुख हिस्सा रहेगा
आयोजन समिति के प्रमुख प्रकाश गोलछा रितेश बुरड़ पियूष पारख संदीप जैन किशोर जैन मनोज बाकलीवाल राजा कांकरिया ऋषभ देशलहरा सहित सभी कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी को मुर्त रूप देने में लगे हुए हैं
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में महिलाओं के लिए विशेष आयोजन सांझी मेहंदी भक्तांबर हीलिंग कार्यक्रम का आयोजन भी जन्म महोत्सव के आयोजन को भव्य रूप देगा
तप त्याग साधना के साथ आयंबिल तप का आयोजन में जेन समाज के अनुयाई इस तप की साधना करेंगे
जन्म कल्याणक महोत्सव में बच्चों के लिए महावीर आर्ट कंपटीशन ,का आयोजन होगा इसी तरह वीर संदेश बाइक रैली जिसमें जैन समाज के युवक युवतियो की सक्रिय हिस्सेदारी रहेगी जैन समाज के सभी वर्ग के लोग इस आयोजन का साक्षी बनेंगे
यह रैली नसिया जी तीर्थ से प्रारंभ होकर पूरा शहर भ्रमण करेगी
दुर्ग शहर में संचालित दिगंबर श्वेतांबर समाज के विभिन्न संप्रदाय की धार्मिक पाठशाला के बच्चों की ज्ञान वर्धक प्रस्तुति वीर वाटिका कार्यक्रम के तहत छोटे-छोटे बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति आयोजित होगी और 10 अप्रैल भगवान महावीर जन्म कल्याणक की भव्य शोभायात्रा दिगंबर एवं श्वेतांबर मंदिर से प्रातः 7:30 बजे रथ यात्रा में के भगवान की मूर्तियों के साथ शोभायात्रा निकलेगी मारवाड़ी स्कूल एवं कस्तूरबा बाल मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात भगवान महावीर स्वामी का भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो शहर भ्रमण करते हुए श्वेतांबर एवं दिगंबर मंदिर गांधी चौक दुर्ग में शोभा यात्रा का समापन होगा जिसमें सकल जैन समाज के सभी वर्ग के लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे शोभायात्रा का दिगंबर ओर श्वेतांबर जैन मंदिर में समापन होगा तथा ऋषभदेव परिसर में गौतम प्रसादी मैत्री भोज का आयोजन होगा जिसमें सकल जैन समाज के सभी लोग शामिल होंगे
और इसी दिन रात्रि 7:30 बजे पिंटू स्वामी की शानदार भक्ति एवं महाआरती का आयोजन भी गंज मंडी प्रांगण में होगा
नवीन संचेती
प्रचार प्रसार प्रमुख
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग