Home छत्तीसगढ़ गंभीर मरीजो के उपचार हेतु सीएम ने विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से...

गंभीर मरीजो के उपचार हेतु सीएम ने विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से स्वीकृत किए 25 लाख रूपये

डॉ रमन सिंह एवं सांसद पाण्डे की अनुशंसा पर, पूर्व सांसद मधुसूदन के प्रयास से जारी हुआ स्वीकृति आदेश

सीएम विष्णुदेव साय द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत कैंसर एवं अन्य गंभीर जानलेवा बिमारी से जूझ रहे राजनांदगॉव जिले के तीन मरीजो को कुल 25 लाख रू. की राशि अस्पताल के खाते में भुगतान करके पीड़ित गरीब मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है। इन तीनों मरीजों ने पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव से समक्ष भेंट करके अपनी व्यथा से अवगत कराते हुए इलाज हेतु सरकारी मदद दिलाने की गुहार लगाई थी। निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान होने वाले लमसम खर्च को वहन करने में असक्षम इन मरीजों के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर त्वरित पत्राचार करते हुए पूर्व सांसद मधुसूदन द्वारा विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छ.ग.शासन एवं डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव को अवगत कराया गया। इन मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाने एवं इलाज हेतु तत्परता से चिकित्सकीय औपचारिकताएॅ पूर्ण करवाने में राजनांदगॉव सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं समाजसेवी राजेन्द्र जैन (बन्टू) का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह ने भी इन सभी गंभीर मरीजों के प्रकरण में संवेदनशीलता एवं व्यक्तिगत अभिरूचि व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को मरीज के उपचार हेतु तत्काल राशि जारी करने हेतु अनुशंसा की, जिसके पश्चात् सीएम के आदेश पर मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत इन मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा राशि जारी की गई है। यह राशि मरीजो को उपचार प्रदान करने वाले संबंधित चिकित्सालयों को, उनके पूर्व प्रदत्त प्राक्कलन के आधार पर, कुल 25 लाख रूपये की सहायता राशि, चिकित्सालय के बैंक खाते में जारी करके मरीजों को राहत प्रदान की गई है। इलाज हेतु राज्य शासन से आर्थिक मदद स्वीकृत होने पर सभी मरीजों एवं उनके परिजनों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह, राजनांदगॉव सांसद संतोष पाण्डे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं समाजसेवी राजेन्द्र (बन्टू) जैन को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। स्वीकृति आदेश की एक प्रति पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने हॉथों से मरीज पूजा आनंद विश्वकर्मा एवं मरीज हीरू राम साहू को सौंपते हुए मरीज और उनके परिजनों के जीवन में पुनः खुशियॉ बिखेर दी। मरीज पूजा विश्वकर्मा पति आनंद निवासी लेबर कॉलोनी राजनांदगॉव को लिवर में संक्रमण के कारण लिवर ट्रान्सप्लांट हेतु नारायणा हास्पिटल रायपुर में इलाज हेतु 18 लाख रू. की राशि जारी की गई है। मरीज हीरू राम साहू पिता स्वर्गीय माखन साहू निवासी ग्राम करमतरा, विकासखंड डोंगरगॉव को बालको मेडिकल सेन्टर, नया रायपुर में कैंसर के ईलाज हेतु दो लाख रू. की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार एक अन्य मरीज प्रेम नारायण पाण्डे, आत्मज वासुदेव पाण्डेय, निवासी मिलचाल राजनांदगॉव के ब्लड कैंसर के ईलाज हेतु टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई को 5 लाख रू. की स्वीकृति जारी की गई है।

संलग्न- मरीज एवं परिजनों को स्वीकृति आदेश की प्रति सौंपते हुए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here