
राजनांदगांव, (भास्कर दूत)। शहर के कैलाश नगर स्थित बिजली कार्यालय परिसर में आज शाम को अचानक आग लग गई। गहरे काला धुआं उठते देख मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। दरअसल जहां पर अज्ञात कारणों से आग लगी है, उसके ठीक बाजू में बिजली के कई ट्रांसफार्मर भी हैं। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक फायर बिग्रेड व पुलिस जवानों की मौजूदगी नहीं देखी गई। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर नजर नहीं आए।




