Home छत्तीसगढ़ नाटक ..सरबजीत.. का मंचन

नाटक ..सरबजीत.. का मंचन

 

राजनांदगांव थियेटर ग्रुप के द्वारा सच्ची घटना पर आधारित नाटक सरबजीत का शहर मे पहली बार हिंदी एवं पंजाबी भाषा मे सफल मंचन किया गया.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल. अध्यक्ष पु.अधिक्षक श्री मोहित गर्ग विशेष अतिथि डा.थामस अब्राहम एवं त्रिलोक सिंह बग्गा रहे रितेश सिंघाड़े निर्देशित नाटक सरबजीत अवधि1घंटा 30 मिनट का शहर के हजारों प्रबुद्ध लोगों ने आनंद उठाया और सराहना की. ऋषभ सिन्हा सरबजीतकी और ज्योति वांदे बहन की भूमिका ने दर्शकों की आंखें नम कर दी.
सबसे अधिक उम्र के श्री सुरेंद्र चंद्राकर चाचा और आमोद श्रीवास्तव पोलिस अधिकारी के रूप मे अदभुतअभिनय प्रस्तुत किया वहीं सबसे कम उम्र के रक्षित और अवनी ने वाहवाही लूटी. प्रभा लकरा. रीना श्रीवास.विनोद गौतम .कन्हैया. रुपेश. फहिम. और अन्य सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. श्री गुरमीत सिंह भाटिया वायु सेना से सेवानिवृत्त सैनिक ने पूरे नाटक में सहयोग किया श्रीमती शोभांजली श्रीवास्तव के द्वारा मोमेंटो के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान कर नवागंतुक कलाकारों का हौसला बढ़ाया अनिकेत और शुभम के द्वारा लाईट एंड साउंड को संचालित किया मं च संचालन श्री रोशन साहू ने की अंत मे सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया तथा आने वाले समय मे केरल.राजस्थान एवं ओडिशा मेभी मंचन की जानकारी दी गई…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here