रमेश बैस को बनाएं उपराष्ट्रपति - पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

INC PCC Baij recoomends BJP Leader Ramesh Bais for VP Post

Jul 25, 2025 - 18:47
Jul 25, 2025 - 19:42
 0
रमेश बैस को बनाएं उपराष्ट्रपति - पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
यह समाचार सुनें
0:00

 भास्कर दूत रायपुर, 25 जुलाई 2025। प्रदेश से उपराष्ट्रपति पद पर वरिष्ठ भाजपा नेता को नियुक्त करने की मांग अब तेजी  से उठने लगी है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्र में छत्तीसगढ़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए प्राथमिकता देने की मांग करते हुए भाजपा के रमेश बैस की दावेदारी का सुझाव दिया है। 

दीपक बैज ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद से अब तक छत्तीसगढ ने 11 लोकसभा क्षेत्र में से औसतन 10 सीटें जिताकर भारतीय जनता पार्टी को संसद सदस्य के रूप में देने का काम किया है। 2014 में 11 में से 10, 2019 में  से 9 और 2024 में फिर से 10 सीटें भाजपा को दिलाईं हैं। बावजूद इसके अब तक राज्य को केंद्र सरकार में सिर्फ एक ही राज्यमंत्री का प्रतिनिधित्व ही मिला है। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा के वरीय नेता रमेश बैस के दावेदारी का सुझाव देते हुए कहा है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीद्वार हो सकते हैं। वे झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं और 7 बार के सांसद भी रहे हैं। इस आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर उनको पहचान मिलनी चाहिए।

प्रदेश को वरियता देते हुए बीजेपी के रमेश बैस के दावेदारी का सुझाव

पीसीसी अध्यक्ष श्री बैज ने वरीयता के आधार पर  समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से उप राष्ट्रपति के पद के लिए छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के किसी नेता को अवसर देने का निवेदन किया है। देखना होगा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की इस मांग को किस तरह से लेती है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com