मोतिहारी पहुंचे PM मोदी, बिहार को देंगे हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात

Jul 18, 2025 - 12:19
Jul 18, 2025 - 16:45
 0
मोतिहारी पहुंचे PM मोदी, बिहार को देंगे हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात
यह समाचार सुनें
0:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर बिहारवासियों को 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस मौके पर मोतिहारी में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी इस जनसभा के दौरान सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए पांच विशाल हैंगर बनाए गए हैं. जहां करीब चार लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है. सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने मैदान में प्रवेश के लिए छह लेयर की जांच व्यवस्था की है. किसी भी व्यक्ति को बिना जांच प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. पीएम मोदी जनसभा से पहले गांधी मैदान में पहुंचते ही एक रोड शो भी करेंगे. मंच पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. प्रशासन ने बिजली, पानी और सड़क से लेकर भीड़ प्रबंधन तक की सभी तैयारियों को दुरुस्त कर लिया है. इन योजनाओं के शुरू होने से बिहार में बुनियादी ढांचे को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है. सड़क और रेल संपर्क बेहतर होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य और आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.