घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण, गैस गोदाम में छिपा रखे थे 14 सिलेंडर, खाद्य विभाग ने किया जब्त

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) में खाद्य विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अ

Jul 2, 2025 - 00:12
Jul 2, 2025 - 00:12
 0
घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण, गैस गोदाम में छिपा रखे थे 14 सिलेंडर, खाद्य विभाग ने किया जब्त
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) में खाद्य विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अधिकारियों ने दो प्रतिष्ठानों साक्षी सीएससी सेंटर और सखी सेंटर रोमा नागदेव में दबिश दी. इस दौरान 14 सिलेंडर जब्त किए. साथ ही सिलेंडर का अवैध कारोबार करने वालों को नोटिस जारी किया गया है. सिलेंडरों के अवैध भंडारण के खिलाफ एक्शन, 1 सिलेंडर जब्त दरअसल, बलौदा बाजार में खाद्य विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर हुई है. जिला मुख्यालय में चलाए गए जांच अभियान के दौरान विभागीय टीम ने दो प्रतिष्ठानों साक्षी सीएससी सेंटर और सखी सेंटर रोमा नागदेव में दबिश दी. इस दौरान 14 सिलेंडर जब्त किए गए, जिसमें 8 भरे और 6 खाली सिलेंडर थे. सिलेंडर का अवैध कारोबार करने वालों को नोटिश वहीं सिलेंडर का अवैध कारोबार करने वालों के साथ ही सिलेंडर देने वाली एजेंसी को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. शिकायत मिलने के बाद एक्शन जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि घरेलू सिलेंडरों की अधिक दाम में बिक्री की शिकायतें मिलने पर यह कार्रवाई की गई. साक्षी सीएससी सेंटर से 4 भरे हुए और 3 खाली सिलेंडर बरामद किए गए. वहीं सखी सेंटर रोमा नागदेव से 4 भरे हुए और 3 खाली सिलेंडर जब्त किए गए. सभी सिलेंडरों को द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत ज़ब्त किया गया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com