मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप! घर में घुसकर सात लोगों ने जमकर बरपाया कहर, बुजुर्ग की हुई मौत व 5 घायल

विवाद में हत्या का एक और ताजा मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरेझर चौकी के कोड़ेबोड गांव से हत्या का ये म

Jun 29, 2025 - 08:54
Jun 29, 2025 - 08:54
 0
मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप! घर में घुसकर सात लोगों ने जमकर बरपाया कहर, बुजुर्ग की हुई मौत व 5 घायल
यह समाचार सुनें
0:00
विवाद में हत्या का एक और ताजा मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरेझर चौकी के कोड़ेबोड गांव से हत्या का ये मामला सामने आया है. सात लोगों ने एक घर में घुसकर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. इसमें घर में मौजूद बुजुर्ग और उसके दो बेटे पर हमला किया गया है. इसमें बुजुर्ग पिता की मौत हो गई, तो दो बेटे, बहू और पत्नी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज कुरूद के अस्पताल में चल रहा है. घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है. क्या है दो पक्षों के विवाद का पूरा मामला? मिली जानकारी के अनुसार, दो पक्षों में कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई. विवाद इतना बढ़ गया कि नवरंगे परिवार ने थाने में पहुंचकर विवाद की शिकायत दर्ज कर दी और थाने से वापस लौट रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के सत्यम नागरची के आक्रोशित परिवार ने नवरंगे परिवार के घर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर लाठी-डंडे और चाकू से घर में मौजूद लोगों के ऊपर हमला बोल दिया. बीच-बचाव में गई पिता की जान रमेश नवरंगे और भाई जितेंद्र नवरंगे पर हमला होता देख पिता गोपाल नवरंगे बीच बचाव करने पहुंचे. आरोपियों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. पिता की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रमेश व जितेंद्र दोनों को घायल हालत में इलाज के लिए कुरूद अस्पताल लाया गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com