ब्रेकिंग : पूर्व सीएम के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी में एसआईटी कर रही पूछताछ

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह बोले - टेंडर दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ों, जांच में कई बड़े खुलासे संभव रायपुर @ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी मान

Jun 27, 2025 - 11:03
Jun 27, 2025 - 11:03
 0
ब्रेकिंग : पूर्व सीएम के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी में एसआईटी कर रही पूछताछ
यह समाचार सुनें
0:00
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह बोले - टेंडर दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ों, जांच में कई बड़े खुलासे संभव रायपुर @ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले तांत्रिक केके श्रीवास्तव को रायपुर पुलिस ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। केके श्रीवास्तव पर टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। इस मामले में कुछ दिन पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्लू ) की टीम ने केके श्रीवास्तव को भोपाल के एक निजी होटल से हिरासत में लिया था। इसके बाद रायपुर लाकर तेलीबांधा थाना पुलिस ने उसकी फॉर्मल गिरफ्तारी की और कोर्ट में पेश किया, जहां से 1 जुलाई तक का पुलिस रिमांड मिला है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ को प्रभावी और गहराई से करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि ठगी की रकम कहां खर्च की गई, किन प्रभावशाली लोगों से संपर्क में था और इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि केके श्रीवास्तव लोगों को झांसा देकर सरकारी टेंडर दिलाने की बात करता था और इसके बदले बड़ी रकम वसूलता था। कई पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अब उसके मोबाइल डाटा, लेन-देन और बैंक खातों की जांच में जुट गई है।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com