स्कूल में जाम छलकाना हेडमास्टर को पड़ गया बहुत भारी, DEO ने सस्पेंड कर यहां भेजा

छत्तीसगढ़ की एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को स्कूल में बैठकर शराब पीना बहुत ही ज्यादा भारी पड़ गया. पकड़ में आने के बाद डीईओ ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन

Jun 24, 2025 - 23:59
Jun 24, 2025 - 23:59
 0
स्कूल में जाम छलकाना हेडमास्टर को पड़ गया बहुत भारी,  DEO ने सस्पेंड कर यहां भेजा
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ की एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को स्कूल में बैठकर शराब पीना बहुत ही ज्यादा भारी पड़ गया. पकड़ में आने के बाद डीईओ ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधि में उन्हें डौण्डी के बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है. स्प्राइट की बोतल में शराब मिलाकर पी रहा था दरअसल डौण्डी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा में पदस्थ प्रधान पाठक सरजूराम ठाकुर स्कूल में शराब पीते हुए पकड़ गया था. वह स्प्राइट में शराब मिलाकर पी रहा था. इस बीच अचानक भाजपा नेताओं ने दबिश दी. शराब पीते पकड़े जाने पर इसका वीडियो भी बनाया गया. पुख्ता प्रमाणों के साथ अफसरों से इसकी शिकायत हुई तो अफसरों ने तुरंत एक्शन लेते हुए हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है. BEO ऑफिस में अटैच निलंबित प्रधान पाठक सरजूराम ठाकुर का मुख्यालय बीईओ कार्यालय डौण्डी किया गया गया है. सिविल आचरण नियमों के उल्लंघन के चलते गंभीर कदाचार की श्रेणी में ये माना गया है. प्रधानपाठक पर हुई इस कार्रवाई के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com