छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, अब बाजार में आरक्षक पर किया हमला

केंद्र सरकार एक तरफ नक्सल मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहा है. साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की बात आए दिन गृह मंत्री अमित शाह करते रहते हैं. ले

Jun 24, 2025 - 01:29
Jun 24, 2025 - 01:29
 0
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, अब बाजार में आरक्षक पर किया हमला
यह समाचार सुनें
0:00
केंद्र सरकार एक तरफ नक्सल मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहा है. साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की बात आए दिन गृह मंत्री अमित शाह करते रहते हैं. लेकिन, एक बार फिर से नक्सलियों की सक्रियता देखने को मिल रही है. बीजापुर जिले के थाना बीजापुर अंतर्गत ग्राम पदेड़ा के साप्ताहिक बाजार में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात नक्सलियों ने बाजार में मौजूद एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बाद में घायल की पहचान आरक्षक संतु पोटाम के रूप में हुई है. हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल चेरपाल के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया है. फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और इलाज जारी है. क्या है नक्सलियों के हमले का पूरा मामला? मिली जानकारी के अनुसार, आम दिन की तरह सोमवार को भी साप्ताहिक बाजार खचाखच भरा हुआ था. तभी नक्सलियों ने आरक्षक की रेकी करते हुए मौका पाते ही धारदार हथियार से हमला कर दिया और घायल हालत में छोड़कर भाग गए. अभी हफ्ते भर के भीतर नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों की भी मुखबिरी की शक में हत्या की है. इलाके में सर्च जारी इधर, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि हमला अज्ञात लोगों ने किया है. इनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. स्माल एक्शन टीम ने किया हमला साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा में तैनात जवान जब भी ड्यूटी के दौरान कोई चूक करते हैं, तो लगातार रेकी कर रहे नक्सली हमला कर या उन्हें घायल कर भाग खड़े होते हैं. हालांकि, इस हमले के बाद इलाके में तेज सर्चिंग बढ़ा दी गई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com