दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम सिंगापुर में आयोजित एन बी ए राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में भाग लेने जायेगी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिकाओं की बास्केटबॉल को 24 से 29 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे एनबीए राइजिंग स्टार आमंत्रण बास्

Jun 23, 2025 - 06:44
Jun 23, 2025 - 06:45
 0
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम सिंगापुर में आयोजित एन बी ए राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में भाग लेने जायेगी।
यह समाचार सुनें
0:00
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिकाओं की बास्केटबॉल को 24 से 29 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे एनबीए राइजिंग स्टार आमंत्रण बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जायेगी। यह टूर्नामेंट एनबीए सिंगापुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एशिया प्रशांत देशों से 12 लड़कों और 12 लड़कियों की हाई स्कूल टीम को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, मंगोलिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और राष्ट्रीय ए डिवीजन विजेता टीम की सर्वश्रेष्ठ हाई स्कूल टीम को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एशिया पैसिफिक क्षेत्र की 12-12 देशों की सर्वश्रेष्ठ हाईस्कूल की बालक बालिका टीम भाग ले रही है। यह राजनांदगांव और छतीसगढ प्रदेश के लिए गर्व का पल है कि राजनांदगांव दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है । उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम जूनियर आयु वर्ग की विजेता टीम है। इसके अतिरिक्त डी पी एस की टीम 2024-25 में दिल्ली में एन बी ए द्वारा आयोजित 3x3 इंटर स्कूल टूर्नामेंट की उपविजेता एवं भुनेश्वर में आयोजित 3x3 टूर्नामेंट विजेता भी रही है। इसके अतिरिक्त डीपीएस राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम 2024-25 में इंदौर मे आयोजित सी बी एस ई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं कटक में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर की स्वर्ण पदक विजेता है। डीपीएस की टीम एकमात्र टीम है जिसने विगत वर्ष चैन्नई में आयोजित स्कूल नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमों को परास्त कर कांस्य पदक भी जीता था। श्रीमती सिंह ने बताया कि डीपीएस की बालिका टीम विगत कई वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता टीम है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने का व्यय एन बी ए द्वारा किया जा रहा है । जबकि स्कूल द्वारा प्लेइंग किट,ट्रेक सूट ,शु,सूटकेस ,किटबैग साक्स प्रदान किये गये हैं । डीपीएस की टीम डीपीएस खेलो इंडिया बास्केटबॉल अकादमी राजनांदगांव और सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल अकादमी राजनांदगांव के खिलाड़ियों से सज्जीत है। सिंगापुर में भाग लेने जा रही टीम के मुख्य कोच कालवा राजेशवर राव जबकि कालवा राधा राव (कोच) हैं जबकि मेनेजर मुन्ना लाल जायसवाल है। टीम इस प्रकार है:- अंजली कोडापे (कप्तान ), अदिति कोडापे,काम्या झा, रूमी कोनवर ,श्वेता सिंह,अंजनी,सोफी सिका ,अनुष्का बेनर्जी ,केथरिना नाजारथ, एवं आर्या विजय अवारे है।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com