छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले के पाटन ब्लॉक के अंतर्गत रानीतराई क्षेत्र के घोरारी गांव में अवैध महुआ (कच्ची) शराब के निर्माण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई की. यह कार्रवाई आबकारी विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त दल की ओर से की गई.
सुबह की गश्त के दौरान इस बड़े पैमाने पर संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसने अवैध शराब निर्माण के नेटवर्क को गंभीर झटका दिया. कार्रवाई के दौरान संयुक्त दल ने मौके से 250 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हज़ार रुपये और लगभग 5,000 किलोग्राम महुआ लाहन (महुआ का फूल, गुड और चावल का मिश्रण) जिसकी अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है. इस भी जब्त करके मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
बिलासपुर में भी अवैध शराब का जखीरा बरामद
बिलासपुर के ग्राम खांडा में सफाई कर्मी बनकर पहुंची सीपत पुलिस ने 1040 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 5.76 लीटर देशी प्लेन शराब जब्त की, जिसकी कीमत 3.14 लाख रुपये आंकी गई हैं. रेड में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और बर्तन भी जब्त किए. ये कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह और एएसपी अर्चना झा के नेतृत्व में हुई.
शराब की अवैध भट्टियों को किया गया नष्ट
इसके अलावा शराब निर्माण में उपयोग होने वाली बर्तन व यंत्र, अवैध जलाऊ लकड़ी, जिसकी मात्रा लगभग तीन पिकअप वाहनों के बराबर थी, इसको वन विभाग ने जब्त किया. मौके पर आठ अवैध भट्टियां सक्रिय पाई गईं, जहां महुआ शराब का निर्माण हो रहा था. इन भट्टियों को भी संयुक्त दल ने तत्काल नष्ट कर दिया.