भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कमी किए जाने के बाद एसबीआई और एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं. एफडी को सुरक्षित निवेश माना जाता है. ठीक-ठाक ब्याज और पैसा डूबने का खतरा न होने के कारण इसमें बड़ी संख्या में लोग पैसे लगाते हैं. लेकिन, अब ब्याज दरें घटने से निवेशक चिंतित हैं. एफडी की ब्याज दर भले ही कम हो गई हो, लेकिन एक जगह अब भी आपको मोटा ब्याज मिल सकता है. पैसा भी सुरक्षित रहेगा और टैक्स बेनेफिट भी मिलेंगे. हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की. बहुत से लोगों का मानना है कि यह टैक्स बचाने और रिटायरमेंट के लिए एक छोटी-मोटी रकम जोड़ने का ही एक तरीका है. लेकिन, ऐसा नहीं है. पीपीएफ लॉन्ग टर्म में मोटा फंड बनाने में भी मदद करता है.
पीपीएफ के जरिए भी आप करोड़पति बन सकते हैं. PPF में निवेश की 15+5+5 रणनीति अपनाकर आप 25 साल में ही करोड़ों का फंड बना सकते हैं. खास बात यह है कि इस रकम पर मोटी पेंशन भी आपको मिलेगी. पीपीएफ के सरकारी योजना होने के कारण इसमें लगाया पैसा सुरक्षित तो है ही साथ ही एक स्टेबल और भरोसेमंद रिटर्न मिलता है.