इजराइल-ईरान युद्ध के कारण भारत में कारोबार पर पड़ा असर, करोड़ों का ऑर्डर हुआ कैंसिल

भागलपुर के बुनकरों की स्थिति एक बार फिर चरमराने लगी है. दरअसल, इजराइल और ईरान युद्ध ने बुनकरों की कमर तोड़ दी है. बुनकर पलायन करने को विवश हो रहे हैं.

Jun 21, 2025 - 01:54
Jun 21, 2025 - 01:54
 0
इजराइल-ईरान युद्ध के कारण भारत में कारोबार पर पड़ा असर, करोड़ों का ऑर्डर हुआ कैंसिल
यह समाचार सुनें
0:00
भागलपुर के बुनकरों की स्थिति एक बार फिर चरमराने लगी है. दरअसल, इजराइल और ईरान युद्ध ने बुनकरों की कमर तोड़ दी है. बुनकर पलायन करने को विवश हो रहे हैं. लूम के खटखट की आवाज अब बन्द पड़ने लगी है. जहां 4 लूम चलते थे वहां एक लूम चल रहा है वो भी सभी बुनकरों का नहीं, किसी-किसी बुनकर का लूम चल रहा है. बुनकरों की स्थिति तो पहले से दैनीय थी ही अब और स्थिति बिगड़ गई. दरअसल, जब इसको लेकर बुनकर हेमंत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देखिए बुनकरों की स्थिति तो पहले से ही बिगड़ती जा रही थी. उसके बाद अमेरिका के द्वारा टैरिफ लगाया गया, इसके बाद यहां के सारे माल का आर्डर कैंसिल हो गया और उस समय करीब 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हो गया. जब धीरे-धीरे हम लोग अन्य देशों में माल भेजने के लिए तैयारी कर ही रहे थे फिर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध चलने लगा और उसके बाद हम लोगों का सारा माल रखा का रखा रह गया. अब युद्ध थमा था तो हम लोगों को थोड़ी सी आस जगी थी कि कहीं से आर्डर मिलेगा तो हम लोग अपना लूम फिर से शुरू कर पाएंगे. लेकिन इजराइल और ईरान युद्ध ने इस सपने पर पानी फेर दिया. देशभर में जाता है कपड़ा यहां से इजराइल बड़े पैमाने पर सिल्क और कॉटन का कपड़ा सप्लाई होता है. वहां का भी सारा ऑर्डर कैंसिल हो गया. करीब 1 करोड़ का सिल्क कपड़े का ऑर्डर था. ऐसे में अब बुनकरों के पास कोई ऐसा विकल्प नहीं रह गया है कि वह कपड़े तैयार करें. इसलिए सबके सब लूम बंद पड़े हुए हैं, यहां तक कि भूखे मरने की स्थिति पैदा होने लगी है. क्योंकि यहां के बुनकरों की बात करें तो एक दिन जब काम करेंगे तो वह मजदूरी मिलेगी और उसी से शाम का चूल्हा जलता है अगर एक दिन काम नहीं करेंगे तो चूल्हा नहीं जलेगा. इसलिए यह स्थिति पैदा हो रही है. पूरा परिवार मिलकर इस काम को करते हैं तब कुछ उम्मीद रहती है. लेकिन लगता है कि अब यहां से छोड़कर बाहर चले जाएं. इस कपड़े की रहती है सबसे ज्यादा मांग आपको बता दें कि यहां का कपड़ा पूरे विश्व में जाता है. ऐसे में इजराइल भी कपड़ा जाता था. कॉटन का कपड़ा सबसे अधिक यहां से जाता था. लेकिन अभी कहीं से ऑर्डर मिलने की संभावना भी नहीं है. आपको बता दें कि यहां सिल्क, कॉटन, विस्कॉज, लीलन समेत अन्य कई तरह के कपड़े तैयार किए जाते हैं. सबसे अधिक यहां का तसर सिल्क प्रसिद्ध है. जो पूरे विश्व भर में जाना जाता है. यहां का मलवरी सिल्क भी काफी प्रसिद्ध है. यहां पर सभी तरह के कपड़े तैयार हो रहे थे लेकिन अब यहां के बुनकरों के लूम की आवाज बंद होने लगी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com