PWD के ईई गिरफ्तार, काम की एवज में ठेकेदार से ले रहे थे 2 लाख रुपये की रिश्वत

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर है. यहां दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पीडब्ल्यूडी के ईई को अरेस्ट कर लिया गया है. ये कार्रवाई शिकायत के बाद एंट

Jun 20, 2025 - 09:45
Jun 20, 2025 - 09:45
 0
PWD के ईई गिरफ्तार, काम की एवज में ठेकेदार से ले रहे थे 2 लाख रुपये की रिश्वत
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर है. यहां दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पीडब्ल्यूडी के ईई को अरेस्ट कर लिया गया है. ये कार्रवाई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की है. इस कार्रवाई के होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है. शिकायत के बाद टीम ने की कार्रवाई दरअसल लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार के खिलाफ रिश्वत लेने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस बार एक ठेकेदार को काम दिलाने के नाम पर निविदा के पहले 2 लाख रुपये एडवांस देने की डिमांड कर दी गई. इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी की टीम को कर दी. इसके बाद शुक्रवार को जगदलपुर शहर के साकेत कॉलोनी में स्थित कार्यपालन अभियंता के सरकारी क्वार्टर में ठेकेदार अफसर को दो लाख रुपये दे रहा था, तभी एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोप- अक्सर परेशान करते थे EE दरअसल जगदलपुर के डिवीजन में ये ईई अजय कुमार तीन सालों से पोस्टेड हैं. ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि हर काम के एवज में ईई रिश्वत मांगते थे. बिना पैसों के वो काम ही नहीं करते थे. इनकी हरकतों से हम सभी परेशान थे. इसलिए शिकायत की गई. टेंडर के नाम पर दो लाख रुपये मांगा था. हर बार मांगते थे कि बड़े अधिकारी को भी देना है. आज उन पर कार्रवाई हुई ये काफी ठीक रहा. अब डिवीजन में ठीक से काम चलेगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com