कांकेर के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को घेरा, भीषण गोलीबारी में एक महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में एक महिला नक्सली ढेर हो गई है. इस मु

Jun 20, 2025 - 02:11
Jun 20, 2025 - 02:11
 0
कांकेर के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को घेरा, भीषण गोलीबारी में एक महिला नक्सली ढेर
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में एक महिला नक्सली ढेर हो गई है. इस मुठभेड़ की पुष्टि कांकेर के एसपी ने की है. लेकिन उन्होंने कहा है कि अभी सुरक्षाबलों की टीम जंगल में ही है. उनके लौटने के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी. सूचना पर निकले हैं जवान दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कांकेर जिले के छोटेबेठिया के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों की टीम इलाके में निकली. यहां जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों को जवानों ने घेर लिया है.यहां चल रही ताबड़तोड़ गोलीबारी में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने कहा कि मुठभेड़ हो रही है. पुलिस पार्टी से संपर्क होने और लौटने के बाद कन्फर्म जानकारी मिल पाएगी. 22 और 23 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. यहां वे नक्सल ऑपरेशन की भी समीक्षा करेंगे. माना जा रहा है कि अमित शाह के दौरे के बीच छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर हो सकता है. कांकेर के इलाके में पुलिस ने इस ऑपरेशन को लांच किया है. इसमें बड़ी सफलता पुलिस को मिल सकती है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com