छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़, नक्सली चलपती की पत्नी अरुणा-गजरला ढेर

सुकमा जिले की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के एएसआर जिले के देविपटनम के कोंडामोडालु गांव के मारेडमिली के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Jun 18, 2025 - 02:44
Jun 18, 2025 - 02:44
 0
छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़, नक्सली चलपती की पत्नी अरुणा-गजरला ढेर
यह समाचार सुनें
0:00
सुकमा जिले की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के एएसआर जिले के देविपटनम के कोंडामोडालु गांव के मारेडमिली के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन बड़े माओवादी नेता मारे गए, जिसमें चलपती की पत्नी अरुणा और गजरला शामिल हैं. चलपती की पत्नी समेत तीन बड़े नक्सली मारे गए इस मुठभेड़ में नक्सली चलपती की पत्नी रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा (SZCM, AOBSZC), अंजू (ACM / AOBSZC) और जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि उर्फ उदय ढेर हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन अभी भी जारी है. कौन था नक्सली गजरला? गजराला रवि उर्फ उदय जोनल कमेटी के सदस्य था और वो छत्तीसगढ़ में एक्टिव था. 10 फरवरी 2012 को वो अपने साथियों के साथ बीएसएफ की टीम पर हमला किया था, जिसमें कमांडेंट सहित तीन जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के दौरान जवानों के हथियार लूट लिए थे. गजरला 2014 से फरार था. कौन थी अरुणा? आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (एओबीएसजेडसी) की ‘डिप्टी कमांडर' अरुणा उर्फ चैतन्या वेंकट रवि कुथ दिन पहले नक्सली एनकाउंटर में मारे गए चलपति की पत्नी थी. भारी मात्रा में हथियार बरामद यह मुठभेड़ मारेडुमिल्लि थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. मुठभेड़ की पुष्टि आंध्र के अल्लुरी एसपी अमित बरदार ने की है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com