एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर का तिड़कम, काले टेप में लपेटकर छुपाया था एक सामान, लेकिन DRI ने फंसा लिया

मुंबई एयरपोर्ट पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर को सोना तस्करी के आरोप में

Jun 14, 2025 - 11:07
Jun 14, 2025 - 11:07
 0
एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर का तिड़कम, काले टेप में लपेटकर छुपाया था एक सामान, लेकिन DRI ने फंसा लिया
यह समाचार सुनें
0:00
मुंबई एयरपोर्ट पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी न्यूयॉर्क से मुंबई आई फ्लाइट AI-116 के साथ ड्यूटी कर रहा था. DRI को पहले से खुफिया जानकारी थी कि एयरलाइन क्रू के कुछ लोग अमेरिका से भारत में विदेशी सोना तस्करी कर रहे हैं. इसी आधार पर 13 जून 2025 को मुंबई पहुंचते ही फ्लाइट के मेल क्रू को रोका गया. तलाशी में नहीं मिला कुछ, सवालों में फंसा क्रू शुरुआती जांच में क्रू मेंबर के पास कुछ नहीं मिला. लेकिन अफसरों ने जब सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो सच्चाई सामने आई. उसने कुबूल किया कि उसने विदेशी सोना एक पाउच में लपेटकर बैगेज सर्विस एरिया के पास छुपा दिया था. काले टेप में लिपटा सोना, कीमत 1.41 करोड़ रुपए DRI टीम ने तुरंत बताए गए जगह से पाउच बरामद कर लिया. जब उसे खोला गया तो उसमें 1373 ग्राम विदेशी सोने की ईंटें निकलीं. इनकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 41 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी ने माना कि यह पहली बार नहीं है, वह पहले भी इस तरह सोना ला चुका है. मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया पूछताछ के बाद DRI ने तस्करी गैंग के मास्टरमाइंड को भी धर दबोचा. उसने भी कबूल किया कि वह क्रू मेंबर्स को लालच देकर तस्करी करवाता था. इस गिरोह का तरीका इतना शातिर था कि फ्लाइट उतरने के बाद क्रू खुद को बचा लेता और सोना एयरपोर्ट पर छुपा देता. बाद में गिरोह के आदमी उसे निकाल लेते थे. कानून के शिकंजे में गिरोह DRI ने दोनों को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में इस्तेमाल सोना जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है. DRI का कहना है कि एयरलाइन स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ के जरिए तस्करी के ऐसे मामले लगातार पकड़े जा रहे हैं. सभी यात्रियों और एयरलाइन कंपनियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com