RAMP योजना के अंतर्गत SME एक्सचेंज के माध्यम से Alternative Finance पर कार्यशाला का आयोजन आज

RAMP योजना के अंतर्गत SME एक्सचेंज के माध्यम से Alternative Finance पर कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 10.06.2025 को मिनी कांफ्रेंस हॉल, सर्किट हाउस,

Jun 10, 2025 - 07:20
Jun 10, 2025 - 07:20
 0
RAMP योजना के अंतर्गत SME एक्सचेंज के माध्यम से  Alternative Finance पर कार्यशाला का आयोजन  आज
यह समाचार सुनें
0:00
RAMP योजना के अंतर्गत SME एक्सचेंज के माध्यम से Alternative Finance पर कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 10.06.2025 को मिनी कांफ्रेंस हॉल, सर्किट हाउस, रायपुर में किया गया। यह कार्यशाला श्री आलोक त्रिवेदी, कार्यपालक संचालक सीआईडीसी की अध्यक्षता व श्री शिव राठौर, संयुक्त संचालक उद्योग संचालनालय की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम में NSE कलकत्ता पश्चिम क्षेत्र से प्रबंधक श्री अवीक गुप्ता द्वारा अल्टरनेटिव फाइनेंसिंग पर NSE Emerge की भूमिका, लिस्टिंग की प्रक्रिया, नियमों आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। वेंचर कैपिटलिस्ट श्री किंजल गुप्ता द्वारा स्टार्टअप के वित्तपोषण पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 35 स्टार्टअप, SME उद्योग के प्रतिनिधि व CA उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में श्री ऋतुराज ताम्रकार, उप संचालक की महती भूमिका रही।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com