अजीब शौक रखता है ये चोर, नोटों से भरा बैग चुराकर दोस्तों के साथ कर रहा था ऐसे मजे

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा पुलिस ने शौकीन चोर को गिरफ्तार किया है, जो महंगी शराब पीने के लिए चोरी किया करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 हज

Jun 5, 2025 - 10:09
Jun 5, 2025 - 10:09
 0
अजीब शौक रखता है ये चोर, नोटों से भरा बैग चुराकर दोस्तों के साथ कर रहा था ऐसे मजे
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा पुलिस ने शौकीन चोर को गिरफ्तार किया है, जो महंगी शराब पीने के लिए चोरी किया करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 हजार रुपये जब्त किए हैं. आरोपी चोरी की रकम से दोस्तों के साथ महंगी शराब का सेवन करता था. दरअसल, जशपुर के एसएसपी (SSP Jashpur) शशिमोहन सिंह ने बताया कि बगीचा थाना क्षेत्र के बूढ़ाडांड़ निवासी अविनाश कुमार गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 27 मई की रात उनके घर मे संचालित कियोस्क शाखा सेंटर के अंदर बैग में रखे नगदी रकम एक लाख बीस हजार रूपये की चोरी हो गई. दोस्तों के साथ पी रहा था शराब रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बूढ़ाडांड़ गांव का एक साधारण सा शराबी युवक इन दिनों रोज महंगी-महंगी शराब अपने दोस्तों को पिला रहा है और अक्सर बाहर घूमने-फिरने जा रहा है. पैसे को शराब पार्टी में लुटा रहा है. पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रमोद खेस्स को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि किसी काम से पड़ोस के कियोस्क संचालक अविनाश गुप्ता के घर में गया था. रुपयों से भरा बैग देख डोली नीयत तब उसने अविनाश गुप्ता को कमरे में रखे बैग से पैसे निकालते देखा था, जिससे उसकी नीयत खराब हो गई और मौका देखकर घर में घुस गया. फिर पैसे निकालकर भाग गया और बैग बाहर फेंक दिया था.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com