परीसमापनाधीन सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्तीकरण के संबंध में दावा आपत्ति की समय सीमा 02 माह

कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता एवं उपपंजीयक सहकारी संस्था सूरजपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा आदेश निर्गत कर सूचित किया गया है कि उप पंजीयक, सहकारी स

Jun 3, 2025 - 09:46
Jun 3, 2025 - 09:46
 0
परीसमापनाधीन सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्तीकरण के संबंध में दावा आपत्ति की समय सीमा 02 माह
यह समाचार सुनें
0:00
कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता एवं उपपंजीयक सहकारी संस्था सूरजपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा आदेश निर्गत कर सूचित किया गया है कि उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं सूरजपुर, जिला-सूरजपुर, छ0ग0 के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित परिसमापनाधीन सहकारी सोसायटियों के परिसमापकों द्वारा प्रतिवेदन में निम्न तथ्य प्रस्तुत किये गये है कि 1. समितियां लंबे समय से अकार्यषील है। 2. समितियों के सदस्यों द्वारा समिति के कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जा रहा है। 3. समिति का प्रभार व रिकार्ड्स अप्राप्त है। 4. समिति के कार्यषील होने की कोई संभावना नही है। अतः संबंधित परिसमापनाधीन सहकारी सोसायटियों के सदस्यों तथा समस्त लेनदारों-देनदारों को सूचित किया गया है कि इस सूचना के प्रकाशन दिनांक से 02 माह के अंदर अपना दावा/आपत्ति दस्तावेजी प्रमाण सहित संबंधित सोसायटी के परिसमापक या इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि के पश्चात इन सोसायटियों का रजिस्ट्रीकरण निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी- 1. प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित सूरजपुर, पं.क्र. 1523/20.01.1976 2. प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित बिश्रामपुर, पं.क्र. 1731/28.12.1990 3. नवीन सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित सूरजपुर, पं.क्र. 1732/28.12.1990 3. किसान फल फूल उत्पादन विपणन सहकारी समिति मर्यादित सूरजपुर, पं.क्र. 1896/10.10.1996 4. कृषक बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित कंदरई, पं.क्र. 07/14.11.2014 6. कृषक विकास बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित मोरभंज, पं.क्र. 08/15.12.2014 7. बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित गणेशपुर, पं.क्र. 13/16.05.2016 8. मां महामाया बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित देवीपुर, पं.क्र. 17/30.06.2016 9. आदर्श बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित कल्याणपुर, पं.क्र. 01/21.03.2002 10. किसान बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित सूरजपुर, पं.क्र. 24/10.09.2005 11. किसान बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित तुलसी (लटोरी), पं.क्र. 27/20.04.2006 12. प्राथमिक श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित सूरजपुर, पं.क्र. 1781/25.07.1989 13. दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित रामेश्वरपुर, पं.क्र. 16/24.04.2016 14. ममता दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित रविन्द्रनगर (मंडलपारा), पं.क्र. 19/25.06.2016 15. मां समलेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्यादित केशव नगर, पं.क्र. 14/15.06.2016 16. मां भवानी बुनकर सहकारी समिति मर्यादित अड़रापारा, पं.क्र. 15/15.06.2016 17. प्राथमिक बुनकर सहकारी समिति मर्यादित गोविंदपुर, पं.क्र. 23/14.12.2018 18. आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित मानी, पं.क्र. 1882/26.06.1996 19. मत्स्य पालन मछुआ सहकारी समिति मर्यादित जगन्नाथपुर, पं.क्र. 1867/15.11.1995 20. मां शारदा मछुआ खनिज सहकारी समिति मर्यादित प्रतापपुर, पं.क्र. 2122/09.11.1995 21. प्रभात बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित सकलपुर, पं.क्र. 04/28.01.2014 22. मां महामाया बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित पार्वतीपुर, पं.क्र. 23/08.07.2005 23. प्राथमिक उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित केरता, पं.क्र. 11/24.04/2016 24. ग्रामीण प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित पर्री, पं.क्र. 2037/31.01.1998 25. आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सूरजपुर, पं.क्र. 1546/05.05.1981 26. लक्ष्मी बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित जयनगर, पं.क्र. 05/11.11.2014 27. ग्रामीण महिला गृह उद्योग सहकारी समिति मर्यादित अमनदोन, 2071/23.08.2001 28. प्राथमिक बेकरी उद्योग सहकारी समिति मर्यादित अमनदोन, 2076/13.09.2001 29. जय मां कुदरगढ़ी विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी समिति मर्यादित भैयाथान, 02/27.11.2012 30. एकता बुनकर सहकारी समिति मर्यादित लेडुआ (साहूपारा), 18/09.11.2016 31. गोड़वाना बहुउद्देषीय सहकारी समिति मर्यादित सलका, पं.क्र. 06/12.11.2014 32. जय अम्बे मछुआ सहकारी समिति मर्यादित भटगांव, पं.क्र. 2165/30.12.2011 33. राजीव सब्जी फल फूल उत्पादन एवं विपणन प्रक्रिया सहकारी समिति मर्यादित भैयाथान, पं.क्र. 1895/10.10.1996 34. प्राथमिक बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित बरौधी, पं.क्र. 22/08.04.2005 35. आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित कालामांजन, पं.क्र. 1567/18.06.1984 36. गंगा सब्जी फल फूल उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित ओड़गी, पं.क्र. 1897/16.10.2019
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com